
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार को घोषित किए गए राज्य मुक्त विद्यालय (एनओएस) 10वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में फेल होने पर छात्रा ने जहरीला पदार्थ कर खुदकुशी की है। तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे सिविल अस्पताल देहरा ले गए। यहां छात्रा ने पुलिस को बयान दिया है कि उसने फेल होने पर जहर निगला है।
डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।