चमेरा जलाशय में गिरी कार, सवार लापता, तलाशी अभियान जारी
June 26th, 2023 | Post by :- | 34 Views

चंबा-भरमौर सड़क पर खड़ामुख के पास कार चमेरा जलाशय में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में तीन से चार लोग सवार थे। घटना रविवार सुबह 4:30 बजे घटी। जब ये लोग कार में चंबा की तरफ जा रहे थे। खड़ामुख के पास अचानक कार चमेरा जलाशय में जा गिरी। घटना का पता उस समय लगा जब वहां से जा रहे लोगों ने सड़क किनारे गाड़ी के टायर और सड़क से नीचे गाड़ी की नंबर प्लेट देखी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाते ही भरमौर थाना की टीम प्रभारी हरनाम सिंह की अगवाई में घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के अनुसार कार एचपी 46-3503 को अभिषेक (22) पुत्र राज कुमार, निवासी गांव सुहागा, डाकघर उलांसा चला रहा था। उसके साथ कार में और कितने लोग सवार थे, इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि यह भी जांच में सामने आया है कि कार में चालक समेत तीन से चार लोग सवार थे।

तलाशी के लिए एनडीआरएफ से भी मांगी मदद 
पुलिस सुबह से शाम तक जलाशय में कार की तलाश में जुटी रही। कार और सवार लोगों की तलाश करने के लिए पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया है। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने चमेरा बांध प्रबंधन से बुद्धिल जलाशय के गेट खोलने की मांग की। इसके बाद चमेरा प्रबंधन ने सुबह 11:00 बजे बांध के मुख्य गेट खोल दिया। इससे जलाशय का जलस्तर धीरे-धीरे कम होने लगा। लेकिन शाम होने तक कार और लापता लोगों का सुराग नहीं लग पाया। हालांकि पुलिस और लोग कार और लापता लोगों को तलाश में जलाशय के चारों तरफ डटे रहे।

लापता लोगों की तलाश करने के लिए अभियान जारी है। एनडीआरएफ से भी मदद मांगी गई है। – हरनाम सिंह, थाना प्रभारी, भरमौर

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।