
सिरमौर के पच्छाद इलाके की कोटला पंजोला पंचायत से संबंध रखने वाले शहीद अजय ने 24 अप्रैल 2018 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में अपनी वीरता का परिचय दिया था।उस दौरान अजय कुमार ने पाकिस्तान के एक आतंकी को ढेर कर अपनी टुकड़ी को सुरक्षित कर लिया। सुबह करीब सात बजे आतंकियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।
इसी बीच शहीद अजय कुमार और उनके साथियों पर आतंकियों ने गोलियों की बौछार कर दी। उन पर ग्रेनेड भी फेंका गया, लेकिन शहीद अजय कुमार ने बिना कवर ही आतंकियों से मुकाबला शुरू कर दिया। मुठभेड़ में अजय कुमार को भी गोली लगी।
माता-पिता के बुढ़ापे का एकमात्र सहारा थे अजय
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।