
आखिरकार जयराम सरकार ने पुलवामा हमले के शहीद तिलक राज की पत्नी सावित्री देवी को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा किया। शुक्रवार को सावित्री देवी ने उप तहसील हारचक्कियां में क्लर्क के पद पर ज्वाइनिंग दी।
एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने सावित्री देवी को उप तहसील हारचक्कियां में ज्वाइनिंग करवाई। शहीद की पत्नी सावित्री देवी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, जवाली के विधायक अर्जुन सिंह का आभार जताया है।
विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शहीद की पत्नी को नौकरी देने के वादे को पूरा कर दिया है। विधायक ने कहा कि स्कूल का नाम पहले ही शहीद तिलक राज के नाम पर कर दिया गया है। स्कूल स्तरोन्नत भी कर दिया गया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।