स्वर्गीय विक्रम मल्होत्रा की याद में शाइना ठाकुर ने गाया भावपूर्ण श्रद्धांजलि गीत।
February 11th, 2023 | Post by :- | 114 Views

तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार (परस राम भारती):- कुल्लुवी नाटी क्वीन शाइना ठाकुर का एक दर्द भरा पहाड़ी गीत विक्रम मल्होत्रा की नाटी 10 फरवरी को यू ट्यूब पर रिलीज हो गया है। शाइना ठाकुर इससे पहले भी कई हिमाचली पहाड़ी गीत, नाटियां और वीडियो गाने गा चुकी है जिन्हें लाखों लोगों ने यू ट्यूब पर देखा है। स्वर्गीय विक्रम मल्होत्रा की नाटी गाने को सर्वप्रथम हिमाचली लोक गायक धर्मेंद्र शर्मा द्वारा बर्ष 1994 में गाया गया था जो उस समय बहुत ही लोकप्रिय हुआ था। अब एक बार फिर से 29 वर्षों बाद इस गीत को हिमाचली लोक गायिका शाइना ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज में गाया है।

स्वर्गीय विक्रम मल्होत्रा मल्होत्रा वर्ष 1992 से 1994 तक जिला कुल्लू में जिलाधीश के पद पर तैनात रहे। उस दौरान उन्होंने कुल्लू जिला को साक्षर बनाने के लिए भरसक प्रयास किए थे। तत्कालीन जिलाधीश कुल्लू विक्रम मल्होत्रा के तत्वधान में राष्ट्रिय साक्षरता मिशन के अंतर्गत टीम साक्षरता कुल्लू ने जिलाधीश की अगुआई में कुल्लू जिले के तब के चारों विकास खंडो में साक्षरता की अलख जगाई। इस मिशन में बहुत से अनुदेशकों, स्वयंसेवी और समाजिक कार्यकर्ताओं ने अविस्मरणीय कार्य किया।

उस समय मल्होत्रा जिला कुल्लू के लोगों के दिलों में इस प्रकार बस गए थे कि लोगों और कार्यकर्ताओं को महसूस ही नही होता था के हमारे बीच मे जिलाधीश बैठे हैं।

वर्ष 1994 में वह निरमंड क्षेत्र का दौरा करने के पश्चात पंजाब चले गए थे। 9 जुलाई 1994 को जब वह पंजाब से वापस कुल्लू आ रहे थे तो इनका विमान रोहाण्डा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
विमान में उन के पिता तत्कालीन महामहिम राज्यपाल पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश भी साथ थे। इस दुर्घटना में इनके परिवार के लगभग 9 सदस्य मारे गए जिनमे उनकी मां गार्गी देवी भी शामिल थी।

इस दुखद समाचार के मिलते ही सारा कुल्लू जिला और प्रदेश शोकग्रस्त हुआ। दुर्घटना के बाद साक्षरता टीम कुल्लू ने धर्मेंद्र शर्मा की आवाज़ में एक श्रधंजलि गीत गाया जो उस समय अत्यधिक लोकप्रिय हुआ था। लग घाटी के सुप्रसिद्ध लोक गायक धर्मेन्द्र शर्मा उस समय साक्षरता टीम कुल्लू के सदस्य भी थे। इनके अलावा इस टीम में डोभी के घनश्याम कपूर, बंजार के दौलत भारती, तीर्थन घाटी के राजेंद्र चौहान, पीज के घनश्याम हांडा, शमशी के राजेन्द्र चौहान, भुंतर के इंद्र देव और मनाली के राजू ने अपना अपना एहम योगदान दिया है।

इस दर्द भरे श्रद्धांजलि गीत को आज एक बार फिर से 29 बर्षो के बाद हिमाचली लोक गायिका शाइन ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज इसे फिर से अपने सुरों में सजाया है। नेहक प्रोडक्शन के बैनर तले बने इस गीत को ज्ञान नेगी ने अपना संगीत दिया है। 10 फरवरी को शाइना ठाकुर के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर यह गीत रिलीज हो गया है। इसे पूरा सुनने के लिए दिए गए लिंक

पर क्लिक भी कर सकते है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।