
शिमला : शिमला नगर निगम में अब एक बार फिर से विवाह का पंजीकरण शुरु कर दिया जाएगा। सुगम केंद्र के खुलने के बाद नगर निगम ने विवाह के पंजीकरण की प्रक्रिया को बंद कर दिया था, लेकिन आय बढ़ाने के लिए अब नगर निगम ने इसे फिर से शुरु करने का फैसला लिया है। विवाह के पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया के ऑनलाइन होने के बाद इसे पूरी तरह से ही जिला प्रशासन के सुगम केंद्र को सौंप दिया गया था।
मुख्यमंत्री ने दिए थे निर्देश
गौरतलब है कि शिमला नगर निगम लम्बे समय से आय बढ़ाने के लिए नई योजनाएं शुरु करने की कोशिश कर रहा था। सूबे के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नगर निगम की समीक्षा बैठक में नए काम तलाशने पर जोर दिया था। मुख्यमंत्री ने शिमला नगर निगम को आय के नए साधन तलाशने के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश के बाद नगर निगम एक्शन में है और इसी के तहत ये बड़ा फैसला लिया गया है।
नगर निगम मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आय बढ़ाने के सभी छोटे और बड़े अवसर तलाश रहा था। नई योजनाओं के साथ-साथ बंद कर दी गई योजनाओं को एक बार फिर से शुरु करने पर निगम ने विचार किया। इसी के तहत विवाह पंजीकरण को दोबारा से शुरू करने का फैसला लिया शिमला नगर निगम ने लिया है।
विवाह पंजीकरण की ये है प्रक्रिया
वैसे तो विवाह पंजीकरण अब जनता ऑनलाइन कर सकती है। डिजिटल दौर में पंजीकरण की इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया था। अब पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बाद इसमें कोई ज्यादा काम भी नहीं रह गया है। निगम को महज एक काउंटर लगाना होगा। इस काउंटर के तहत जिन लोगों के विवाह के सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड नहीं हो पाएंगे उन्हें यहां से सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
यदि आवेदक इसे डाउनलोड करने की स्थिति में न हो तो ही प्रमाणपत्र लेने के लिए निगम में आएगा। वहीं ऑनलाइन आवेदन करके डाउनलोड कर सुविधा का लाभ ले सकते हैं । नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि शहर के लोगों को सुविधा मिल सके, इसलिए दोबारा से ये काम करने के निर्देश दिए हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।