शिमला पर्यटकों से पैक, पर्यटन स्थलों पर लौटी रौनक #news4
May 8th, 2022 | Post by :- | 145 Views

शिमला : सप्ताहांत पर प्रदेश की राजधानी शिमला सैलानियों से पैक हो गई है। रविवार को दोपहर बाद राजधानी शिमला के रिज मैदान और मालरोड पर काफी संख्या में सैलानी पहुंचे। मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए काफी संख्या में सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं।

शनिवार को सैलानियों का शिमला आने का सिलसिला शुरू हो गया था। रविवार को दोपहर बाद शहर के सर्कुलर रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। दोपहर बाद लिफ्ट कार पार्किग फुल हो गई थी। रविवार शाम के समय मालरोड और रिज पर सैलानी घूमने के लिए पहुंचे जबकि दिन के समय शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी, नारकंडा, मशोबरा और नालदेहरा सैलानियों से भरे रहे। तीन दिन में 25 हजार लोगों ने लिफ्ट का किया इस्तेमाल

शुक्रवार से रविवार तक सर्कुलर रोड से मालरोड पहुंचने के लिए करीब 25 हजार से ज्यादा सैलानियों और स्थानीय लोगों ने पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट का इस्तेमाल किया। राजधानी शिमला सहित साथ लगते पर्यटक स्थलों में आक्युपेंसी 90 प्रतिशत तक पहुंच गई है। मालरोड पहुंचने के लिए पर्यटक लिफ्ट का सहारा लेते हैं। रविवार को लिफ्ट के पास कतारें लगी रहीं। काफी देर तक पर्यटकों को इंतजार करना पड़ रहा था।

ट्रेन में जून तक एडवांस बुकिग

कालका से शिमला आने वाली सभी ट्रेन जून तक एडवांस में ही बुक हैं। 80 प्रतिशत तक की एडवांस बुकिग हो गई है। कालका से शिमला के लिए रेल मोटर कार, शिवालिक डीलक्स स्पेशल, कालका शिमला स्पेशल ट्रेन चलती हैं। इसमें एडवांस बुकिग हो चुकी है। शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक 8200 वाहन शोघी से शहर पहुंचे

पर्यटकों ने रिज मैदान पर घुड़सवारी का भी आनंद लिया। पुलिस के अनुसार बीते शुक्रवार शाम से लेकर रविवार दोपहर तक 8200 पर्यटक वाहन शोघी से शहर में दाखिल हुए हैं। डीएसपी ट्रैफिक शिमला अजय भारद्वाज ने बताया कि इस सप्ताहांत पर शिमला में टूरिस्ट वाहनों का फ्लो बढ़ा है। ऐसे प्वाइंट पर जहां वाहनों की भीड़ अधिक है वहां राइडरों को भेजा जा रहा है। सर्कुलर रोड पर लिफ्ट के पास चार राइडर लगाए गए हैं, ट्रैफिक इंजार्च यहां खुद व्यवस्था संभाल रहे हैं।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।