वर्षा के कारण अप्पर परागपुर में स्लेटपोष मकान गिरा
September 5th, 2019
|
Post by :- Ajay Saki
|
222 Views
देहरा के समीपवर्ती पड़ती पंचायत अप्पर परागपुर में बुधवार देर रात को राजिन्द्र सिंह स्पुत्र बजीर सिंह का स्लेटपोश मकान भारी वर्षा की भेंट चढ़ गया है। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा घटित नही हुआ। लेकिन राजिन्द्र सिंह का सामान मकान के मलबे में दब गया है, जिससे उनका काफी नुक्सान हुआ है। जब यह हादसा हुआ उस समय राजिन्द्र सिंह का परिवार मकान के आगे के भाग में सोया हुआ था पर मकान के पिछले हिस्से के गिरने के कारण वे सभी बाल बाल बच गये हैं। वहीं गुरूवार को अप्पर परागपुर पंचायत की प्रधान मीना कुमारी व हल्का पटवारी सुष्मलता ने घटनास्थल का मुआयना किया। इस संदर्भ में नायब तहसीलदार शिवकुमार ने कहा कि पटवारी को मौके की रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।