
रामपुर बुशहर : 1500 मेगावाट की नाथपा झाकड़ी परियोजना की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ इकाई की ओर से एसजेवीएनएल झाकड़ी में वीरवार को राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस मनाया गया। इस मौके पर बाम्बे डाक यार्ड में हुए भीषण अग्निकांड में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान शहीद स्तंभ पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किए गए।
सीआइएसएफ इकाई प्रभारी दीपक सिंह उप कमांडेंट ने सुरक्षा शाखा एवं अग्निशमन शाखा के जवानों को ईमानदारी से कर्तव्य का पालन करने की शपथ दिलवाई। 14 से 20 अप्रैल तक राष्ट्रीय अग्नि सेवा सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ भी किया गया। इकाई प्रभारी ने बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान अग्निशमन के बल सदस्यों द्वारा जगह-जगह पर अग्नि सुरक्षा जागरूकता संबंधी बैनर लगाने के साथ परियोजना के कर्मचारियों, स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को आग से सुरक्षा पर जागरूक भी किया जाएगा। इस मौके पर बीएस भंडारी सहित अधिकारी एवं बल सदस्य मौजूद रहे। विधायक बलबीर वर्मा ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवना
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।