
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 886 के तहत हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट्स के 73 पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने इन पदों को भरने के लिए नवंबर 2020 में आवेदन मांगे थे।
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने अगस्त 2021 को लिखित परीक्षा और दिसंबर 2021 में 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया। योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण एससी स्वतंत्रता सेनानी वार्ड का एक पद खाली रह गया है। मेरिट के आधार पर रोलनंबर 886000143, 886000558, 886000884, 886001155, 886001217, 886001381, 886001797, 886001924, 886001927, 886001939, 886002078, 886002185, 886002366, 886002377, 886002391, 886002626, 886002648, 886002674, 886002837, 886002981, 886002999, 886003005, 886003100, 886003884, 886003962, 886004133, 886004615, 886004934, 886005211, 886005389, 886005732, 886005900, 886006247, 886006281, 886006466, 886006596, 886006682, 886006924, 886007040, 886007043, 886007152, 886007161, 886007178, 886007413, 886007428, 886007506, 886007515, 886007633, 886007963, 886008044, 886008066, 886008254, 886008258, 886008287, 886008368, 886008649, 886008695, 886008832, 886009088, 886009105, 886009204, 886009609, 886009668, 886010029, 886010455, 886010612, 886010784, 886010848, 886010962, 886010978, 886011074 रोलनंबर 886011125 का चयन इन पदों के लिए हुआ है।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने औद्योगिक निगम में ऑपरेटर के पांच पदों को भरने के लिए ली भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि पोस्ट कोड 784 में इन पदों को भरने के लिए रोलनंबर 784000009 अश्वनी कुमार, 784000030 धनी राम, 784000143 विक्रांत कुमार, 784000678 विजय कुमार और रोलनंबर 784000679 अजय कुमार का चयन इन पदों के लिए हुआ है।
स्टेनो टाइपिस्ट की मूल्यांकन परीक्षा 2 अप्रैल को
कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 870 में स्टेनो टाइपिस्ट के 16 पदों को भरने के लिए करवाई स्किल टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। अब 2 अप्रैल को पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा करवाई जाएगी। जिसके लिए 46 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। आयोग ने इन पदों के लिए जुलाई 2021 को लिखित परीक्षा और 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक स्किल टेस्ट करवाया था।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।