
डल्हौजी : प्रदेश में पोस्ट ग्रैजुएट कर रहे प्रशिक्षु डाॅक्टरों को मिलने वाला स्टाइपैंड पड़ोसी प्रदेशों की तुलना में बहुत कम है, जिसे शीघ्र ही अन्य प्रदेशों के समान करने के प्रयास किए जाएंगे ताकि प्रदेश के प्रशिक्षु डाॅक्टरों को पड़ोसी प्रदेशों के समान स्टाइपैंड मिल सके। यह बात स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धनीराम शांडिल ने चम्बा प्रवास के दौरान नागरिक अस्पताल डल्हौजी का दौरा करने के बाद प्रैस वार्ता में कही।
नहीं हटाए जाएंगे आऊटसोर्स पर तैनात कर्मचारी
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आऊटसोर्स पर तैनात कर्मचारियों को नहीं हटाया जाएगा बल्कि शीघ्र ही उनके वेतन की अदायगी भी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द प्रदेश में डाॅक्टरों के 200 और नर्सिंग स्टाफ 700 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और यह प्रक्रिया पूरी तरह तय मानकों के अनुरूप की जाएगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।