किरतपुर-मनाली फोरलेन पर Tourist Bus पर गिरा पत्थर, चालक-परिचालक गंभीर घायल
July 9th, 2023 | Post by :- | 28 Views

हिमाचल प्रदेश में बीते 2 दिनों से मूसलाधार बारिश कहर बरपा रही है। शनिवार देर रात किरतपुर-मनाली फोरलेन पर हरियाणा की एक पर्यटक बस पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया, जिसके चलते बस की खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर में प्रारंभिक उपचार देने के बाद मेडिकल काॅलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात उपमंडल सुंदरनगर में किरतपुर-मनाली फोरलेन पर स्थित भुवाणा टनल के बाहर बस पर पहाड़ी से पत्थर गिर गए।

गनीमत यह रही कि हादसे के समय बस सवारियों से भरी नहीं थी और उसमें मौजूद चालक व परिचालक इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बस पर पत्थर गिरने के बाद साइड में खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। घायलों की पहचान राजू कुमार (18) और कृष्ण (50) निवासी मोतिहारी बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि गत देर रात किरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक पर्यटक बस पर पत्थर गिरने से बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। उन्होंने कहा कि घायलों को प्रारंभिक उपचार देने के बाद लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज नेरचौक भेज दिया गया है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।