
एचपीयू ने कॉलेजों में रूसा प्रणाली के बाद पहली बार वार्षिक परीक्षा प्रणाली शुरू करने पर घोषित परिणाम में फेल स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। फेल हुए 21 हजार छात्र अब प्रदेश के कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश ले सकेंगे। जिससे विद्यार्थियों का एक साल बर्बाद नहीं होगा। बुधवार को विवि के कुलसचिव घनश्याम चंद ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है। बता दें कि कुछ दिन पहले घोषित परिणाम में बीएए बीएससी और बीकॉम के कुल 44,440 में से 21 हजार विद्यार्थी तीन विषय पास न करने पर फेल हो गए थे। जिसके बाद विद्यार्थियों के लिए असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। क्योंकि कॉलेजों में फ्रेश छात्रों से सीटें भरने के कारण इन्हें कालेजों में दाखिला नहीं मिल रहा था। इसी बात को लेकर छात्र संगठनों ने भी मामला उठाया और धरना प्रदर्शन भी किए थे। लेकिन अब विवि ने अधिसूचना जारी कर कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि प्रथम वर्ष में फेल विद्यार्थियों को पुनरू प्रवेश देकर कक्षाएं लगाने की अनुमति प्रदान की जाए।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।