
आज दिनांक 30/12/2019 राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में प्रबंधन विभाग बी. बी. ए. (BBA) के बच्चों के 2 दिवसीय मैनजमै्नट प्रिंसिपियम फैस्ट का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में प्रबंधन विभाग (BBA) के छात्रों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए | इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रचार्य प्रो. डा. प्रमोद पटियाल ने बच्चों के सामने अपने विचार रखे | अपने सम्बोधन में प्रचार्य डा. प्रमोद पटियाल ने कहा कि इस फैस्ट की गतिविधियों की एक रिपोर्ट छात्र-छात्राएं अवश्य तैयार करें| कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन प्रबन्धन विभाग के दिपाली, सचिन, अक्षय ने किया | इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुलतान सिंह जसवाल, बीबीए समन्वयक प्रो. करण सिंह पठानिया , प्रो. अनीता, प्रो. सुरेश और प्रंबधन विभाग के प्रो. बलवित सिंह, प्रो. मुकेश और अन्य गणमान्य उपस्थित रहें | फैस्ट के प्रथम दिन विभिन्न विषयों पर पॉवर प्वॉइट प्रैजैंटेशन,भाषण प्रतियोगिता, एकल न्रतय, प्रष्नोतरी, एकल गायन तथा मोडलिंग का आयोजन किया गया |
फेस्ट के आयोजक प्रो. बलवित सिंह ने बताया कि 2 दिवसीय इस फैस्ट में विभाग के छात्र छात्राएं विभिन गतिविधिया सीखेंगे। उन्होंने बताया कि फैस्ट के दूसरे दिन31/12/19 को ग्रुप डांस , एड मेड शो, मौखिक भाषण और मॉडलिंग के अंतिम पड़ाव का आयोजन किया जाएगा। प्रायोजक कर्ता: बंगलामुखी एल्युमिनियम ढलियारा, माता श्री पेट्रोलपंप नेरहरनपुखर , आरज़ू ब्यूटीपार्लर देहरा, सपहिया ब्रदर इलेक्ट्रॉनिक डाडा सिबा, होंडा भारत आटो सुनहेत.
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।