
शिमला : मंडी जिले के सुंदरनगर में 50 बीघा से अधिक भूमि पर अत्याधुनिक आदर्श ग्राम सुख आश्रय परिसर बनेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने यहां मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को परियोजना के कार्य में तेजी लाने तथा 15 दिनों के भीतर टैंडर प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश दिए। यह परिसर शीघ्र निर्मित होगा, जिसमें वृद्धजनों, दिव्यांग बच्चों व निराश्रित महिलाओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी। सीएम ने योजना के तहत पात्र निराश्रित बच्चों के फार्म शीघ्र भरने के लिए संबंधित विभाग को उपमंडल स्तर पर विशेज्ञ अभियान आरंभ करने के निर्देश दिए। इस योजना के लिए गत 6 जुलाई को मानक संचालन प्रक्रिया अधिसूचित की गई थी, जिसके बाद जिला स्तर पर योजना के कार्यान्वयन की निगरानी का जिम्मा उपायुक्तों को सौंपा गया है।
6000 निराश्रित बच्चों की जिम्मेदारी सरकार की
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश में एक कानून पारित करके करीब 6000 निराश्रित बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट का दर्जा प्रदान किया गया है, जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी सरकार की होगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. धनीराम शांडिल, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी व मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार) गोकुल बुटेल, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा और मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।