
मामला हिमाचल के हमीरपुर जिले का है ,मजदूर पर चट्टान गिरने से उसकी मौत हो गई और साथी बाल-बाल बच गया..
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर के मसियाना के पास डंगे के काम में जुटे हुए मजदूरों पर चटटान गिरने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक मजदूर बाल-बाल बच गया. दोनों मजदूर सडक किनारे डंगे का काम कर रहे थे और अचानक ही डंगा की खुदाई करते हुए चटटान नीचे खिसक गई, जिस कारण बदायूं के रहने वाले सुखपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गईय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दबे हुए मजदूर को बाहर निकाला और पोस्टर्मटम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया है
एसएसओ हमीरपुर संजीव गौतम ने बताया कि बदांयू के रहने वाले मजदूर सुखपाल की चटटान गिरने से मौत हो गई, जबकि एक दूसरा मजदूर बाल-बाल बचा है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टर्माटम के लिए अस्पताल भेजा गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।