
चण्डीगढ़ के चितकारा विश्वबिद्यालय में आयोजित इंटरनैशनल नवाचारी उत्कृष्ट अध्यापक स्कूल अवार्ड कार्यक्रम के तहत जिला कांगड़ा के बंडोल स्थित राजकिय प्राथमिक स्कूल में कार्यरत अध्यापक सुनील कुमार को इंटरनैशनल नवाचारी उत्कृष्ट अध्यापक अवार्ड से नवाजा गया है! जोकि हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि स्मूचे भारत देश के लिये गर्व की बात है! जानकारी देते हुए अध्यापक सुनील कुमार ने बताया कि दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में विश्वभर के कुल 51 देशों से आये हुए अध्यापकों ने भाग लिया! इस कार्यक्रम के तहत शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों के समावेश व बच्चों सहित उनके अविभावकों को जागरुक करने बारे शिक्षाविदों ने अपना-अपना प्रस्तुतिकरण दिया! शिक्षक सुनील कुमार का कहना है कि एक सर्वोपरि शिक्षक का कर्तव्य मात्र सूचनाएं देना या पढ़ाना ही नहीं है बच्चों तक अपनी पंहुच बनाना व उन्हें आपस में जोड़ना भी है जिससे सीखने सिखाने की इस प्रक्रिया को और भी आसान बनाया जा सकता है | गौरतलब रहे कि इससे पहले भी शिक्षक सुनील कुमार को खण्ड,जिला व राज्य स्तरीय स्बच्छता पुरस्कार, जिला स्तरीय खास शिक्षा पुरस्कार,स्कूल आपदा प्रबन्धन योजना पुरस्कार,उत्कृष्ट सेवा सम्मान पुरस्कार,राष्ट्रीय नवोदय क्रान्ति पुरस्कार,राष्ट्रीय स्मार्ट स्कूलपुरस्कार,फोकस हिमाचल शिक्षा पुरस्कार,सहित देश का सर्वोच्च राष्ट्रीय शिक्षक जैसे पुरस्कार मिल चुके हैं जबकि मंजिलें अभी और भी वाकि हैं वंही इस कार्यक्रम की वितरण कार्यकारिणी में डा. आयतुलाह वाहीदयार सलाहकार शिक्षा मन्त्रालय अफगानिस्तान,डा. दीपक बोहरा राजदूत व बिशेष सलाहकार प्रधानमन्त्री,डा. जवाहर सूरीसेटी सलाहकार भारत सरकार,डा. मधुचितकारा उपकुलपति चितकारा विश्वबिद्यालय,डा. नियति प्रींसिपल चितकारा इंटरनैशनल स्कूल, अक्षय अहूजा फांउडर रोबोचैम्प शामिल हुए
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।