शिक्षक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन से करें ऑनलाइन आवेदन
September 18th, 2019
|
Post by :- Ajay Saki
|
437 Views
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पहली बार साल में दूसरी बार शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) का शेडयूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 19 सितंबर से टेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख नौ अक्तूबर रखी गई है। आवेदन करने से बाद 10 अक्तूबर तक फीस जमा करवाई जा सकती है।
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि टेट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आठ और एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच सौ रुपये शुल्क देना होगा।
विषय तिथि समय
जेबीटी नौ नवंबर सुबह 10 से 12:30 बजे तक
शास्त्री नौ नवंबर सायं 2 से 4:30 बजे तक
टीजीटी नॉन मेडिकल 10 नवंबर सुबह 10 से 12:30 बजे तक
भाषा अध्यापक 10 नवंबर सायं 2 से 4:30 बजे तक
टीजीटी आर्ट्स 12 नवंबर सुबह 10 से 12:30 बजे तक
टीजीटी मेडिकल 12 नवंबर सायं 2 से 4:30 बजे तक
पंजाबी 17 नवंबर सुबह 10 से 12:30 बजे तक
उर्दू 17 नवंबर सायं 2 से 4:30 बजे तक
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।