
जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर है। यहां रामबन में बटोट-डोडा रोड पर सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है। हालांकि हमले में किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है। जानकारी के अनुसार बटोट-डोडा मार्ग से गाडिय़ों में सेना का काफिला गुजर रहा था। तभी काफिले को निशाना बनाकर आतंकी हमला किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सेना आतंकियों को मुहतोड़ जवाब दे रही है। सूत्रों के मुताबिक दो से तीन आतंकी छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पिछले एक पखवाड़े के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों पर बेहद सख्त शिकंजा कसा है। सुरक्षा एजेंसियों के पास मौजूद इनपुट के अनुसार, घाटी में फिलहाल 300 आतंकी सक्रिय हैं। ओजीडब्ल्यू की संख्या छह हजार से अधिक है। यह ओजीडब्ल्यू ही आतंकियों को मदद पहुंचाने के साथ घाटी में हिंसा तथा पत्थरबाजी को भी बढ़ावा देते हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।