
धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टैट जून-2023 की टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा का संचालन 29 जून तथा पंजाबी व उर्दू टैट का संचालन 2 जुलाई को किया जाएगा। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड बोर्ड की वैबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि 29 जून को टीजीटी आर्ट्स टैट सुबह 10 से 12:30 बजे तथा टीजीटी मेडिकल टैट परीक्षा दोपहर 2 से 4:30 बजे तक होगी। टीजीटी आर्ट्स में 17366 अभ्यर्थियों के लिए 121 परीक्षा केंद्र तथा टीजीटी मेडिकल टैट के 5792 अभ्यर्थियों के लिए 55 सैंटर बनाए गए हैं। वहीं 2 जुलाई को पंजाबी टैट सुबह 10 से 12:30 तक तथा उर्दू टैट 2 से 4:30 तक होगी। पंजाबी टैट के 152 अभ्यर्थियों तथा उर्दू टैट के 12 अभ्यर्थियों के लिए एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।