
सरकाघाट : उपमंडल सरकाघाट की पटड़ीघाट पंचायत के गुलेला गांव के सतीश कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि रात 12 बजे के करीब वह परिवार सहित कमरे में सोया था कि घर के आंगन में खड़ी हुई उसकी पल्सर बाइक धू-धू कर जल रही थी। सतीश कुमार के अनुसार किसी अनजान व्यक्ति ने उसकी बाइक को जला दिया है। उन्होंने पुलिस से अज्ञात व्यक्ति की तलाश करने और उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। डी.एस.पी. कुलदीप धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।