
बिलासपुर : राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़-मनाली 205 पर छड़ोल के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जल्द ही हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक चालक पकड़ लिया जाएगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।