हमीरपुर: बिना चालक के ही दौड़ पड़ी कार, फुटपाथ क्रॉस कर दुकान में जा घुसी #news4
April 6th, 2022 | Post by :- | 134 Views

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में स्थित डांग क्वाली में बड़ा हादसा होने से टल गया। कार एकदम से फुटपाथ को पार करने के बाद दुकान में जा घुसी। जब ये हादसा हुआ तो उस समय फुटपाथ पर कोई नहीं चल रहा था, नहीं तो अनहोनी हो सकती थी। जिस दुकान में कार अंदर चली गई थी, उस दुकानदार को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। बता दें कि डांग कवाली में जब कार चालक गाड़ी को सड़क किनारे के पास खड़ी करके जैसे ही रेस्टोरेंट की ओर जाने लगा, तो कार अपने आप ही चल पड़ी और फुटपाथ को लांघते हुए रेस्टोरेंट के साथ लगती टेलर की दुकान के शीशे तोड़कर अंदर की ओर लटक गई। टेलर की दुकान का भी काफी नुक्सान हो गया। इस हादसे के डर से दुकानदार ने भी चिल्लाना शुरु कर दिया, लेकिन भगवान की दया से किसी को चोट नहीं आई।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।