दोस्तों के साथ घूमने निकले युवक का शव पौंग झील में मिला
August 7th, 2023 | Post by :- | 40 Views

फतेहपुर : पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते कस्बा बटाहड़ी के साथ लगती पौंग झील में एक शव मिला है। थाना प्रभारी फ तेहपुर राजिंद्र कुमार ने कहा कि स्थानीय व्यक्ति मनजीत सिंह ने सोमवार सुबह फ ोन के माध्यम से सूचना दी कि बटाहड़ी के साथ लगती पौंग झील में एक शव पड़ा है। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। शव पंचायत हाड़ा के वार्ड नं.-5 के राहुल पुत्र चैन सिंह का है। उक्त युवक अन्य 3 युवकों के साथ रविवार को घर से निकला था और शाम को वापस नहीं लौटा था। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन पता नहीं लगने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तीनों युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है। पंचायत प्रधान सुशील कालिया तथा पूर्व उपप्रधान जरनैल सिंह ने बताया कि राहुल दसवीं कक्षा का छात्र था तथा रविवार को छुट्टी के चलते अपने कुछ साथियों के साथ घर से निकला था।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।