प्रदेश में बनी एकमात्र राज्य स्तरीय जल परीक्षण लैब एन.ए.बी.एल. से नहीं हुई अधिकृत
July 7th, 2023 | Post by :- | 26 Views

शिमला : पानी की गुणवत्ता की सही ढंग से जांच करने और बारीकी से अध्ययन करने के लिए राज्य स्तरीय मंडी में बनी लैबोरेटरी अभी तक एन.ए.बी.एल. (नैशनल एक्रीडिशन बोर्ड फॉर टैसिं्टग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेट्रीज) से मान्यता प्राप्त नहीं हो सकी है। मंडी में राज्य स्तरीय वाटर लैबोरेटरी का संचालन तो आरंभ हो गया है, लेकिन इसकी मान्यता के लिए अब जाकर पत्राचार किया जा रहा है। उपमंडल स्तर पर होने वाली जांच में कमी का पता जिला स्तरीय टैस्टिंग लैब में चलता है और जो खामियां उपमंडल और जिला स्तर पर रह जाती हैं, उनकी कमी को राज्य स्तरीय जल परीक्षण प्रयोगशाला ने पूरी करना है, क्योंकि यहां पर पैरामीटर अधिक होने से जांच का दायरा गहन अध्ययन व बारीकी से जुड़ा रहेगा, जिसमें जल परीक्षण के दौरान सूक्ष्म से सूक्ष्म जांच हो सकेगी।

प्रदेश में 69 लैब, 3 बनेंगी नई
राज्य में जिला स्तरीय 14 और उपमंडल स्तर पर 54 लैबोरेटरी स्थापित हैं, जिनमें से जिला स्तर की सभी और उपमंडल स्तर की 47 लैबोरेटरी एन.ए.बी.एल. से मान्यता प्राप्त हंै। जिला स्तर पर 3 लैबोरेटरी को एन.ए.बी.एल. से मान्यता मिलनी बाकी है, जबकि उपमंडल स्तर पर 3 नई लैबोरेटरी की स्थापना की जा रही है। कुल 69 लैबोरेटरी वर्किंग पर हैं। वाटर क्वालिटी एवं मॉनीटरिंग स्क्रीनिंग के तहत इस वित्त वर्ष में लैब टैस्ट का वाॢषक टारगेट 2,46,882 रखा गया है, जिसमें से अभी तक 41,204 का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। एफ.टी.के. यानी फील्ड टैस्ट किट के इस वित्त वर्ष रखे 3,49,815 के लक्ष्य में से 50,973 पूर्ण कर लिया गया है। सैनेटरी सर्वे के इस वित्त वर्ष में रखे लक्ष्य 27,340 में से 7383 को पूर्ण कर लिया गया है।

मंडी से पूरी की जा रही प्रक्रिया, जल्द मिलेगी मान्यता : ई.एन.सी.
संजीव कौल इंजीनियर-इन-चीफ, जल शक्ति विभाग ने कहा कि राज्य के मंडी में प्रदेश स्तरीय जल परीक्षण प्रयोगशाला खुल चुकी है और इसका संचालन आरंभ हो गया है। निश्चित तौर पर उपमंडल व जिला स्तर की लैबोरेटरी की अपेक्षा राज्य स्तरीय प्रयोगशाला में पैरामीटर भी अधिक हैं और जांच का दायरा विस्तृत होगा और यहां बारीकी से अध्ययन हो रहा है। जल्द ही एन.ए.बी.एल. द्वारा मान्यता मिल जाएगी और इसकी प्रक्रिया मंडी प्रयोगशाला ने शुरू कर दी है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।