
इंदौरा बैसाखी मेले में पंजाबी गायिका कौर बी ने अपने गानों से लोगों को मंत्रमुग्ध होकर नाचने पर मजबूर कर दिया। इंदौरा में हर साल की तरह इस बार भी बैसाखी का रंगारंग कार्यक्रम चिराग युवक मंडल द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें इंदौरा की विधायिका रीता धीमान व गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम में पंजाब के मशहूर गुरमेल भांगड़ा ग्रुप व गिद्दा ग्रुप ने रंगारंग कार्यक्रमों से लोगों को मोहित किया। इसके उपरांत पंजाबी गायिका कौर बी ने अपने गानों से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर विधायक रीता धीमान ने लोगों को बैसाखी की बधाई दी। गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने बैसाखी का पर्व मनाने की कहानी लोगों को बताई।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शाम लाल, मंडल अध्यक्ष भाजपा घनश्याम संवियाल, अश्वनी कटोच, भाजपा महामंत्री रणवीर निक्का, राजेंद्र पठानिया चेयरमैन ब्लॉक समिति इंदौरा, नवदीप कटोच युवा अध्यक्ष भाजपा इंदौरा, परमिंदर पम्मू आदि गण्यमान्य मौजूद रहे। इस मौके पर कमेटी के प्रधान सतिंदर गुलेरिया, कुलदर्शन राणा, ऋषि ठाकुर, गुरुदत्त, मुनीश बहल, मान सिंह, साहिल शर्मा, रमन कुमार, अनुज शर्मा, राजिंदर विजय, रणजीत कटोच, बाबा कटोच, रोहित कटोच, लक्की कटोच, सनी आदि उपस्थित रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।