
घाटी में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली की ओर से रिवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने मनाली से देहरा कांगड़ा के लिए रिवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन का हरी झंडी दिखाकर आगाज किया। एक्सपीडिशन में आज दो राफ्ट शामिल हुईं। संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा ने कहा कि रिवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन 23 से 26 अक्तूबर तक चलेगी जो 270 किलोमीटर का सफर करेगी। रिवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन को लिम्का बुक और वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। एक्सपीडिशन में 12 सदस्य दल 26 अक्तूबर को देहरा पहुंचेगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।