
बिलासपुर। झंडुत्ता -बरठीं सड़क पर सुन्हानी पुल के पास पत्थरों से भरा टिप्पर (tipper) हादसे का शिकार हो गया। हादसा शनिवार सुबह 10. 20 बजे हुआ। हादसे में टिप्पर का चालक घायल हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है
बताया जा रहा है कि ब्रेक न लगने की वजह से यह हादसा हुआ है। हालांकि ड्राइवर गाड़ी को रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन वह गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा। इस हादसे में ड्राइवर को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। लोगों ने ड्राइवर को अस्पताल भेज दिया है। चालक की पहचान बलवीर निवासी भडोलियां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अगर गाड़ी पलट कर और 10 फीट नीचे खड्ड में चली जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि खड्ड में बरसात के कारण भारी मात्रा में पानी आया हुआ है। झंडुत्ता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।