
तुनुहट्टी : पठानकोट-चम्बा एन.एच. पर केरू पहाड़ के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक को एक हाथ पर मामूली चोटें आई है। सोमवार देर रात एक ट्रक नम्बर एच.पी. 73-3992 डमटाल से सामान लोढ़कर किहार क्षेत्र के लिए रवाना हुआ था। जब यह ट्रक कटोरी बंगला के समीप केरू पहाड़ पर एक मोड़ पर पहुंचा तो चालक ने मोड़ काटने का प्रयास किया, लेकिन अचानक ट्रक पलट गया।
गनीमत यह रही कि ट्रक चालक को हाथ पर मामूली चोट आई और चालक पूरी तरह से सुरक्षित है। ट्रक चालक ने एक चाय के खोके में रात बिताई और सुबह ट्रक मालिक को सूचना देने के बाद इस ट्रक में सामान को अन्य ट्रक में लोड करवाया। जे.सी.बी. की मदद से ट्रक को हटाया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।