
धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के छठवें दीक्षा समारोह की तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने विश्व विद्यालय के शिक्षकों और अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि दीक्षा समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बतौर मुख्य अतिथि समिल्लित होना विवि और प्रदेश के लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार इस समारोह के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र- छत्राओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इसके साथ ही विवि की ओर से दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन और राष्ट्रपति के आगमन से जुड़े प्रोटोकाल के लिए जिला प्रशासन से भी बातचीत की गई। समारोह के सुचारू संचालन के लिए विश्वविद्यालय ने विभिन्न समितियों का गठन किया है ताकि किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इस आयोजन के लिए कुल 8 समितियों का गठन किया गया है जोकि समारोह में होने वाली सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का ध्यान रखेगी। इस समीक्षा बैठक में आने वाले दिनों में की जाने वाली तैयारियों पर गहन चर्चा की गई और साथ ही विभिन्न कमेटियों को उनका कार्य भी सौंपा गया। इस जून को यह दीक्षा समारोह आयोजित होगा। जिसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस समीक्षा बैठक में अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ए.के. महाजन, परीक्षा नियंत्रक डा सुमन शर्मा, वित्त अधिकारी नरेंद्र ठाकुर, प्रोवोस्ट डा सुनील ठाकुर, प्रो. मनोज सक्सेना व विवि के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।