
पालमपुर : पालमपुर उपमंडल के अंतर्गत मंडी-पठानकोट एनएन पर भट्टु के पास एक एचआरटीसी की बस दुर्घटना की शिकार हो गई। हादसे का कारण एक युवक द्वारा बस के आगे छलांग लगाना बताया जा रहा है। अगर बस का चालक सूझबूझ से काम न लेता तो हादसे का मंजर कुछ और ही होता। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस पालमपुर से जम्मू जा रही थी। जब बस भट्टु के पास पहुंची तो उक्त युवक ने अचानक से बस के आगे छलांग दी। इस दौरान बस के चालक ने उसे बचाने की कोशिश में बस को एक तरफ मोड़ दिया और बस सड़क से नीचे नाली में उतर गई। इस हादसे में बस चालक-परिचालक सहित कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज पालमपुर अस्पताल में चल रहा है। बस में करीब 19-20 यात्री सवार थे। वहीं पुलिस ने बस के आगे छलांग लगाने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है तथा उसे पूछताछ की जा रही है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।