हिमाचल में 4 दिन बर्फबारी की संभावना, लोक निर्माण व जल शक्ति विभाग को अलर्ट पर रहने के निर्देश
January 7th, 2023 | Post by :- | 180 Views

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के बर्फबारी के पूर्वानुमान के बीच सरकार ने लोक निर्माण तथा जल शक्ति विभाग को अलर्ट पर रहने की निर्देश जारी किए हैं। लोक निर्माण विभाग को बर्फबारी होने पर रास्तों को बहाल करने के लिए एक्शन प्लान तैयार रखने तथा उसी के अनुसार आगामी कदम उठाने के आदेश दिए हैं, साथ ही किसी आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के लिए भी तैयार रहने को कहा गया है। हालांकि शनिवार को राज्य के अधिकांश स्थानों पर मौसम साफ रहा लेकिन मौसम विभाग ने आगामी 4 दिनों में राज्य के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी व अन्य स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। इसे देखते हुए सरकार ने सभी संबंधित विभागों तथा प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है ताकि बर्फबारी की सूरत में लोगों को कोई परेशानी न हो।

फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
उधर, सरकार के आदेशों के बाद लोक निर्माण विभाग ने भी फील्ड कर्मचारियों को उनको सड़क व रास्तों का क्षेत्र आबंटित कर दिया है ताकि बर्फबारी की स्थिति में वह अपने संबंधित क्षेत्र में बिना समय गवाएं सड़क खोलने का कार्य शुरू कर सकें। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग ने अपने फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। लोक निर्माण विभाग ने फील्ड अधिकारियों को फिसलन वाले रास्तों व सड़कों पर रेत की व्यवस्था करने को कहा है, ताकि बर्फबारी के बाद रास्तों में बर्फ जमने की स्थिति में रेत डाला जा सके। साथ ही बर्फबारी वाले क्षेत्रों में स्नो कटर भी तैनात करने को कहा है ताकि सड़कों से बर्फ को समय पर हटाया जा सके और यातायात कम से कम समय तक बाधित हो।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।