
तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार (परस राम भारती):- रविवार को तीर्थन घाटी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क प्रवेश द्वार चूली छो के पास कर्नाटक राज्य की एक महिला पर्यटक तीर्थन नदी के तेज बहाब में बह गई थी । आज प्रातः से ही एसडीएम बंजार हेम चन्द वर्मा की अगुवाई में एनडीआरएफ , पुलिस, होमगार्ड और अग्निशमन की टीमें तलाश में जुट गई है लेकिन अभी तक इस महिला का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है।
आज इस तलाशी अभियान दल ने नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार चूली छो से लेकर टलिंगा पुल तक करीब 3 किलोमीटर में महिला की बॉडी को ढूंढने के भरसक प्रयास किए। ड्रोन कैमरा के द्वारा भी नदी किनारे के शॉट लिए गए जिसकी रिकॉर्डिंग को भी खंगाला जा रहा है।
तीर्थन घाटी की प्रभात एडवेंचर टीम के साथ स्थानीय युवा भी इस महिला पर्यटक को नदी किनारे ढूंढने में मदद कर रहे है। इस लापता महिला के परिजन भी तलाशी अभियान दल के साथ शामिल रहे। यह ललाशी अभियान कल भी चलेगा जिसके लिए अलग अलग टीमें बनाई जा रही है।
प्रभात एडवेंचर के संचालक हुमिश प्रभात ने जानकारी देते हुए बताया कि आइंदा कल प्रातः रोपा गांव से ऊपर की ओर नदी किनारे महिला पर्यटक की तलाश की जाएगी। इन्होंने बताया कि कल इस तलाशी अभियान में पानी के अन्दर रिकॉर्डिंग वाले कैमरे भी शामिल किए जाएंगे ताकि खतरनाक और गहरी जगह पर भी देखा जा सके।
गौरतलब है कि रविवार को ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क प्रवेश द्वार तक अपने परिवार सहित घूमने आई कर्नाटका राज्य की पर्यटक महिला किरण बापना तीर्थन नदी के तेज बहाव में बह गई थी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।