सीएम सुक्खू के पास रहेंगे ये विभाग, सीपीएस संजय अवस्थी किए अटैच, अधिसूचना जारी
January 11th, 2023 | Post by :- | 105 Views

मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ अटैच किया गया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। संजय अवस्थी को सूचना एंव जनसंपर्क विभाग, लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा दिया गया है। इससे स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री के पास ही लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग रहेगा।

कार्मिक विभाग में विशेष निजी सचिव सुखराम को मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार के कार्यालय में ट्रांसफर किया गया है।  कार्मिक विभाग में वरिष्ठ निजी सचिव सतिंद्र कुमार को मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल के कार्यालय में ट्रांसफर किया गया है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।