मनाली से लेह के सफर पर निकले दो पर्यटकों की मौत, यह है वजह
June 22nd, 2023 | Post by :- | 240 Views

हिमाचल प्रदेश के मनाली से लेह के सफर पर निकले दो पर्यटकों की सरचू और जिंगजिंगबार में मौत हो गई है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले इन दो पर्यटकों की ऑक्सीजन की कमी की वजह से जान चली गई। दोनों पर्यटक लेह के सफर पर निकले थे। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र सरचू पास और जिंगजिंगबार में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण इनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। पुलिस ने दोनों पर्यटकों के शव कब्जे में लिए हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। गौर रहे कि इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली से लेह की ओर निकल रहे हैं। बताया जा रहा है कि आदित्य (32) पुुत्र विनोद कुमार, निवासी वार्ड नंबर 7, अग्रसेन चौक, टोहाना, फतेहाबाद, हरियाणा की सरचू के समीप मौत हो गई। जबकि कबाला सिंह 48, निवासी जम्मू कश्मीर की जिंगजिंगबार में मौत हुई। सूचना मिलते ही पुलिस ने बुधवार रात को ही मौके पर पहुंचकर शव केलांग पहुंचाए।

सांस लेने में दिक्कत तो ऊंचे क्षेत्रों में न जाएं सैलानी
एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि यह क्षेत्र अधिक ऊंचाई पर होने के चलते यहां पर आक्सीजन कम हो जाती है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति जिसे सांस से संबंधित कोई दिक्कत हो, उसकी यहां परेशानी बढ़ जाती है। समय पर उपचार नहीं मिलने पर जान भी जा सकती है। पूर्व में भी ऐसे मामले सामने आए हैं। दारचा से आगे, ग्रांफू से लोसर तक का क्षेत्र नेटवर्क विहीन भी है, ऐसे इलाके में किसी भी तरह की समस्या आने पर आगे सूचना पहुंचाना व सहायता प्राप्त करना भी मुश्किल रहता है। अगर किसी को सांस संबधी कोई भी समस्या हो तो जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्र मुख्यतः मनाली-लेह मार्ग पर दारचा से आगे सफर करने से परहेज करें।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।