
हिमाचल में भारी बारिश ने खूब प्रकोप ढाया है। पिछले दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा से कई जगह लैंड स्लाइडिंग होती देखने को मिली, जिसके चलते नेशनल हाईवे सहित सैकड़ों संपर्क मार्ग बंद हैं। लोग बीच रास्ते में ही फंस गए हैं। वहीं शिमला से चंडीगढ़ रूट का भी लिंक टूट गया है।
शिमला में भी बारिश का भयंकर रूप देखने को मिला, जहां के रास्तों में पत्थर तक आ गए हैं। ऐसे में शिमला आने वाले लोगों को सचेत करते हुए हिमाचल पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। बारिश के कारण शिमला-चंडीगढ़ रूट का लिंक टूट गया है। वहीं शिमला-धर्मशाला का रूट भी बंद पड़ गया है। इसके अलावा मनाली से चंडीगढ़ का रूट भी प्रभावित हुआ है। हिमाचल पुलिस ने यहां नहीं आने के लिए अपील कही है, साथ ही लोगों को उन्हीं जगह पर ठहरने की सलाह दी जहां वो अभी हैं। साथ ही पुलिस ने जानकारी दी कि आपात्कालीन स्थिति के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए रखे जा रहे हैं लेकिन लगातार बारिश के कारण कई रास्ते बंद हो जा रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। तेज बारिश होने के कारण शिवमंदिर ढह गया है। अभी तक 9 शव निकाल लिए गए हैं, जबकि 20 से ज्यादा श्रद्धालुओं के दबे होने की आशंका है। मौके पर बचाव अभियान जारी है। सावन के सोमवार की वजह से मंदिर में कई लोग पहुंचे थे। इसके अलावा शिमला के लाल कोठी में भी भूस्खलन से कुछ लोगों के दबने की आशंका है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।