चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले शुरू, पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने किए पावन पिंडी के दर्शन
August 17th, 2023 | Post by :- | 31 Views

ऊना : उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी में वीरवार को श्रावण अष्टमी नवरात्र मेलों का आगाज हो गया है। यह श्रावण मास के नवरात्रे 10 दिनों तक चलेंगे। इस दौरान चिंतपूर्णी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। देश-विदेश से मंगवाए गए रंग-बिरंगे फूलों से मंदिर की शोभा देखते ही बन रही है। माता रानी के नवरात्रों के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नवरात्रों के पहले दिन ही माता रानी की पवित्र पिंडी के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा मां के भक्तों को पर्ची सिस्टम के जरिए ही दर्शन करवाए जा रहे हैं।

मेले के दृष्टिगत मेला क्षेत्र को 10 सैक्टरों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक सैक्टर में एक-एक सैक्टर मैजिस्ट्रेट व एक-एक सैक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है। पुलिस द्वारा मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस और होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर न्यास द्वारा मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। मेले के पहले दिन सैंकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने माता की पवित्र पिंडी के दर्शन किए। हल्की-फुल्की बारिश की फुहारों के बीच श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बन रही थी। श्रद्धालुओं की मानें तो माता चिंतपूर्णी श्रद्धालुओं की चिंताएं दूर करती है और सभी मन्नतें पूरी होती हैं।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।