
शिमला – कोरोना कहर के बीच प्रदेश के हजारों कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी आई है। सरकार ने उन्हें नियमित करने के आदेश जारी किए हैं। बुधवार को कार्मिक विभाग ने तीन साल पूरा कर चुके अनुबंध कर्मियों के अलावा पांच साल पूरा करने वाले दैनिक वेतनभोगियों व कंटींजेंट पेड वर्करों को रेगुलर करने के आदेश जारी किए हैं। इसमें सितंबर महीने में नियमित होने वालों के लिए भी आदेश कर दिए गए हैं जो कि तय अवधि के बाद नियमित हो जाएंगे। इसके लिए पांच साल की अवधि और न्यूनत्तम 240 दिन की शर्त रहती है। 31 मार्च और 30 सितंबर को यह कर्मचारी नियमित होते रहे हैं। इन्हें लेकर सभी विभागों, मंडलायुक्तों व विभागाध्यक्षों को निर्देश भेज दिए गए हैं। उधर, सरकार ने अनुबंध कर्मचारियों जिन्होंने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है, को भी नियमित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह कर्मचारी पहले से ही खाली पदों के अधीन लगाए जाते हैं। ऐसे में इनको निरंतर प्रक्रिया के तहत नियमित कर दिया जाएगा। हालांकि अभी सरकारी दफ्तर नहीं खुल रहे हैं और तीन मई तक लॉकडाउन है। सरकार केवल जरूरी स्टाफ को ही दफ्तरों में बुला रही है। बताया जाता है कि विभागाध्यक्ष अपने स्तर पर इन कर्मचारियों को रेगुलर करने के आदेश जारी करेंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।