
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत जागरूकता अभियान एवं अन्य गतिविधियों के शानदार क्रियान्वयन के लिए मंडी, शिमला और सिरमौर जिले को छह सितंबर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा।
दिल्ली में विज्ञान भवन में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी तीनों जिला उपायुक्तों को यह सम्मान देंगी। पहले यह सम्मान सात अगस्त को मिलना था लेकिन भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन के कारण यह कार्यक्रम स्थगित हो गया था।
इसकी पुष्टि जिला परियोजना अधिकारी बाल विकास विभाग मंडी सुरेंद्र टेगटा ने की है। गौरतलब है कि मंडी जिले को यह दूसरा पुरस्कार है। इससे पहले 24 जनवरी को मंडी के उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने तत्कालीन मंत्री मेनका गांधी से दिल्ली में इसी योजना के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया था।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।