बेंगलुरु में आज मोदी करेंगे 14वें एयरो इंडिया का उद्धाटन, अमेरिका, फ्रांस समेत 80 देश होंगे शामिल
February 13th, 2023 | Post by :- | 64 Views
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम कर्नाटक के बेंगलुरू में वायुसेना के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन में होना है। ‘एयरो इंडिया’ सैन्य विमानों, हेलीकाप्टरों, रक्षा उपकरणों और नए युग के एवियोनिक्स के साथ ही आज पूरी दुनिया भारत की ताकत देखेगी। खास बात है कि इस आयोजन में स्वीडन, फ्रांस, रूस, अमेरिका, इजरायल जैसे देशों की भागीदारी होगी।

एयरो इंडिया 2023 में 80 से ज्यादा देशों की भागीदारी देखी जाएगी। लगभग 30 देशों के मंत्रियों, वैश्विक और भारतीय ओईएम के 65 सीईओ के इस कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है। पीएमओ ने कहा कि यह कार्यक्रम लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए)-तेजस, एचटीटी-40, डॉर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच), लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) जैसे स्वदेशी हवाई प्लेटफार्मों के निर्यात को बढ़ावा देगा।

उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए एस्टीम मॉल से बेल्लारी रोड पर एलिवेटेड रोड सोमवार को सुबह 8 बजे से 11.30 बजे के बीच सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगी। यातायात अधिकारियों ने बताया कि एयरो इंडिया शो के लिए केवल वैलिड व्हीकल पास वाली गाड़ियों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी।

एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को कहा गया है कि वे हेन्नूर-बगलूर रोड से निकलें और पश्चिमी तरफ से बीईएल सर्किल-येलहंका-राजनकुंटे रोड का इस्तेमाल करें। केआईएएल जाने वाले लोग एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए हेन्नूर जंक्शन से वैकल्पिक सड़कें ले सकते हैं। बता दें कि एयरो इंडिया 2023 के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी 13 फरवरी से 17 फरवरी तक चलेगी। बेंगलुरु पुलिस ने लोगों से सलाह का पालन करने और भीड़भाड़ से बचने की अपील की है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।