
शिमला : हिमाचल की संस्कृति विदेशों तक पहुंचेगी। धर्मशाला में जी-20 की बैठक की मेजबानी के लिए जिला प्रशासन जुट गया है। 19 व 20 अप्रैल को होने वाली बैठक में भारत समेत दुनियाभर से 70 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
ये मेहमान हिमाचली संस्कृति से रू-ब-रू होंगे। भाषा एवं संस्कृति विभाग मेहमानों के स्वागत व उन्हें हिमाचल की संस्कृति से अवगत करवाने के लिए रूपरेखा तय कर रहा है।
इस बाबत भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से धर्मशाला में बैठक चार दिन बाद होगी और इसमें चर्चा के बाद रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। अधिकारियों की ओर से फाइनल करने के बाद ही मेहमानों के स्वागत के लिए कार्यक्रम होंगे।
पर्यटन कारोबार को मिलेगी संजीवनी
जी-20 की बैठक से प्रदेश में पर्यटन कारोबार को संजीवनी मिलेगी। धर्मशाला और मैक्लोडगंज के कारोबारी भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट मैच के शिफ्ट होने से मायूस थे, लेकिन अब जी-20 बैठक की बैठक होने से पर्यटन कारोबार को भी पंख लग जएंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।