
आनी: जहां पूरे प्रदेश में भारी बरसात से नुक्सान हुआ है, वहीं दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। सड़कों में धुंध व बरसात के चलते वाहन चलाना भी खतरनाक हो गया है। सोमवार को निरमंड से अपने गांव केदस लौट रहे लोगों की कार (नं. एच.पी.35 4332) अचानक धुंध होने पर ओडिधार के पास गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर 4 लोगों के मरने की सूचना थी, जबकि एक घायल कुलदीप की अस्पताल जाते हुए मौत हो गई। मरने वालों में हरदयाल गांव केदस तहसील निरमंड जिला कुल्लू, रंजना नेगी पत्नी गणेश नेगी गांव नोगली तहसील रामपुर, वर्षा देवी गांव केदस निरमंड, जगत राम सहित, कुलदीप गांव केदस निरमंड शामिल हैं। इस तरह कार में सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। एस.डी.एम. निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि मरने वाले लोगों के परिवारों को सरकार की ओर से सभी को 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि दे दी गई है। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।