कालका से शिमला तक दौड़ी पैनोरमिक कोच वाली ट्रेन, पहले दिन का ट्रायल सफल
June 20th, 2023 | Post by :- | 311 Views

शिमला : विश्व धरोहर शिमला-कालका रेल मार्ग पर पैनोरमिक विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन का ट्रायल शुरू हो गया है। मंगलवार को 4 नए कोच का ट्रायल कालका से शिमला के बीच किया गया। इस दौरान अलग-अलग स्पीड पर कोच का ट्रायल किया गया। ट्रायल प्रक्रिया के दौरान रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) की टीम ने सभी पहलुओं पर गौर किया और इस दौरान रेल मार्ग पर बीच-बीच रुककर और ट्रैक व तीखे मोड़ों का अध्ययन करते हुए टीम ने ट्रायल किया। ट्रायल के लिए ट्रेन सुबह करीब 8 बजे कालका से रवाना हुई थी और दोपहर 2.15 बजे शिमला पहुंची। जानकारी के अनुसार ट्रायल के दौरान सभी एहतियात बरती गईं और इसके लिए चलती ट्रेन में पिस्टन से सैंसर को क्षति न पहुंचे, इसके लिए जरूरी एहतियात बरती गई हैं। ट्रायल के दौरान 4 कोच में एक एसी एग्जिक्यूटिव चेयर कार, एक एसी चेयर कार, एक नॉन एसी चेयर कार और एक लगेज कार शामिल है। सूत्रों के अनुसार पहले दिन का ट्रायल सफल रहा है और अब आगामी एक सप्ताह तक ट्रायल प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट तैयार होगी।

बुधवार को शिमला व शोघी के बीच होगा ट्रायल
ट्रायल प्रक्रिया के तहत बुधवार को आधुनिक सुविधाओं से 4 पैनोरमिक कोच का ट्रायल शिमला व शोघी के बीच किया जाएगा। बीते वर्ष दिसम्बर माह में 2 पैनोरमिक कोच का ट्रायल हुआ था और वह सफल रहा था। रेलवे ने इसी वर्ष से इस ऐतिहासिक रेल मार्ग पर यह ट्रेन चलाने की योजना बनाई है।

ये खास है इन पैनोरमिक कोच में
पैनोरमिक कोच के निर्माण के लिए आरसीएफ की डिजाइन और प्रोडक्शन टीम ने नए डिजाइन के शैल जिग्स, लिफ्टिंग टैकल, स्टैटिक टैस्ट जिग्स, नैरो गेज लाइन, लोडिंग गेज जैसे सभी आवश्यक संसाधनों का इन हाऊस निर्माण किया है।

  • कोच में पैनोरमिक वाइड व्यू विंडो डिजाइन होगा ताकि यात्री रेल मार्ग की खूबसूरती व वादियों को निहार सकें।
  • अपग्रेडिड कोच और बेहतर ब्रेक सिस्टम के साथ हल्के वजन का शैल शामिल है।
  • सीसीटीवी और फायर अलार्म जैसी आधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से भी लैस हैं।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।