
परवाणु : परवाणु क्षेत्र के सानना गांव के जंगल में एक कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार किरण कुमार निवासी गांव चम्मौ ने मामला दर्ज करवाया कि शनिवार रात्रि 12.20 बजे उसे हेमंत का फोन आया कि सानना गांव के जंगल में टेक चंद की गाड़ी खाई में गिर गई है। जब घटना स्थल पर आकर देखा तो टेक चंद वहां बेसुध पड़ा था। 108 एम्बुलैंस के माध्यम से उसे ईएसआई अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण लापरवाही व तेज रफ्तार माना जा रहा है। एसएचओ थाना परवाणु ने मामले की पुष्टि की है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।