NH-5 पर मशोबरा के पास सेब से लदा ट्रक पलटा, 2 की मौत, 2 घायल
August 9th, 2023 | Post by :- | 32 Views

शिमला : बीते दिन ठियोग-छैला सड़क मार्ग पर ट्रक हादसे में हुई दंपति की मौत के बाद बुधवार को फिर एनएच-5 पर मशोबरा बाइफ्रिकेशन के पास एक सेब से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य 2 लोग घायल हो गए। यह हादसा सुबह 8 बजे के करीब पेश आया। ट्रक की चपेट में आने से 4 गाड़ियों को नुक्सान हुआ है। हादसे में जिन 2 लोगों की मौत हुई है, उनमें से एक की पहचान संजीव ठाकुर निवासी गांव शकेला तहसील ननखड़ी जिला शिमला के रूप में की गई जबकि दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं घायलों में पिकअप जीप का चालक रिक्जी पुत्र साधु राम निवासी ओविल गाडेच शोघी शिमला व ट्रक चालक रोहित निवासी सूरजपुर अमरावती महादेव कालोनी पिंजोर शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि पिकअप जीप (एचपी 10बी-7728) शिमला से ठियोग की तरफ जा रही थी कि तभी अप्पर शिमला की तरफ से सेब से लदा ट्रक (एचपी 15बी-0683) आया और पिकअप जीप को घसीटते हुए ले गया और मशोबरा वाली सड़क पर पलट गया। इस दौरान 3 अन्य वाहन भी इनकी चपेट में आ गए। पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंच कर घायलों को आईजीएमसी पहुंचाया। ट्रक के पलटने से कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बन गई। इसके चलते पुलिस को कुछ समय के लिए ट्रैफिक में भी बदलाव करना पड़ा। एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।