
कांगड़ा : जहरीला पदार्थ खाने के बाद डा. राजेन्द प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा में भर्ती बैजनाथ और ऊना के दो लोगों की मौत हो गई। पहले मामले में बैजनाथ थाना के तहत 45 वर्षीय ने 2-3 दिन पहले खेतों मेें स्प्रे किया था। इसके बाद तबीयत खराब होने लगी। उसके परिजन घर में उपचार करने लगे। बुधवार को जब तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो उसे उपचार के लिए डा. राजेन्द प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाया है। दूसरे मामले में ऊना जिला के अंब पुलिस थाना के तहत 17 साल के किशोर ने गलती से जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके चलते उपचार के दौरान उसकी डा. राजेन्द्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा में मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक बीमार था और गलती से उसने 12 दिसम्बर को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।