
हमीरपुर : हमीरपुर शहर की निकटवर्ती पंचायत रोपा के कराड़ा गांव में दीपावली के दिन राम रत्न की दो कमरों की पशुशाला आग की भेंट चढ़ गई। शाम के समय अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग पटाखे से लगी है। समय रहते पशुशाला के अंदर से भैंस को निकालकर बचा लिया गया, लेकिन सर्दियों के लिए रखा सारा घास जल गया। इस कारण लाखों रुपये का नुकसान हो गया। गांववालों ने मिल-जुलकर करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया, जिससे आसपास के घरों को नुकसान से बचा लिया गया अन्यथा कोई बड़ा अग्निकांड हो सकता था। राम रत्न के पुत्र राकेश ने बताया कि सर्दियों के लिए पशुओं के लिए चारा इकठ्ठा किया था, जो आग के कारण राख हो गया। इस बारे में पंचायत प्रधान को भी सूचित कर दिया गया है। उधर, रोपा पंचायत के प्रधान ने बताया कि दीपावली के दिन राम रत्न की पशुशाला आग की भेंट चढ़ गई है, जिस कारण प्रभावित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित को मदद देने की गुहार लगाई है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।