UIT ने बी.टैक. कोर्सिज में प्रवेश को मैरिट-कम-काऊंसलिंग शैड्यूल किया जारी
July 3rd, 2023 | Post by :- | 33 Views

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्रोलॉजी (यू.आई.टी.) में चल रहे बी.टैक. कोर्सिज के प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर सोमवार को मैरिट सूची जारी कर दी गई है। मैरिट सूची वर्गवार जारी की गई है। बी.टैक (सूचना प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग और इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) कोर्सिज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा बीते 11 जून को आयोजित हुई थी। इसके आधार पर सामान्य सभी वर्ग में वंशज सूद 144 अंकों के साथ मैरिट में टॉप पर रहे, जबकि 140 अंकों के साथ देवेश गौतम दूसरे व 138 अंकों के साथ भार्गव धर तीसरे स्थान पर रहे। अलग-अलग 8 वर्गों के आधार पर मैरिट सूची जारी की गई है। इसके साथ ही यू.आई.टी. ने काऊंसलिंग शैड्यूल भी जारी कर दिया है। ऑनलाइन काऊंसलिंग प्रक्रिया 5 जुलाई (मंगलवार) से शुरू होगी।

यू.आई.टी. ने काऊंसलिंग का विस्तृत शैड्यूल वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है। इस प्रवेश परीक्षा में 1395 उम्मीदवार बैठे थे। उम्मीदवारों को 9 जुलाई तक ऑनलाइन काऊंसलिंग फॉर्म दस्तावेजों सहित वैबसाइट पर अपलोड करने होंगे। इसके बाद बी.टैक. कोर्सिज में प्रवेश के लिए पात्र उम्मीदवारों जिन्होंने सभी दस्तावेज अपलोड किए होंगे, की फाइनल मैरिट लिस्ट 15 जुलाई को जारी की जाएगी। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।