
टाहलीवाल : हरोली क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में लालूवाल से टाहलीवाल की तरफ आ रही एक कार अनियंत्रित हो गई, जिसने दीपक फास्टनर प्राइवेट लिमिटेड टाहलीवाल के कर्मचारियों की फैक्टरी के बाहर खड़ी करीब 16 बाइक्स व स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। कार द्वारा कुचले जाने से दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
कार चालक व फैक्टरी प्रबंधन में इस बात को लेकर समझौता हुआ कि कार चालक द्वारा सभी क्षतिग्रस्त हुए दोपहिया वाहनों की रिपेयर करवाई जाएगी। बाइकों व स्कूटियों का एस्टीमेट खर्च बनाने के लिए मैकेनिक को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस को सूचित कर दिया गया है। दोनों पक्षों में समझौता होने के कारण पुलिस में इस बारे कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।