अनूठे फ़ोरप्ले आइडियाज़, जो सेक्स लाइफ़ में भर देंगे नया रोमांच
July 3rd, 2023 | Post by :- | 49 Views
इसमें कुछ भी छुपानेवाली बात नहीं है कि ज़्यादातर महिलाएं ऑर्गैज़्म जीवन में कभी भी महसूस नहीं कर पाती हैं. इसका कारण क्या है? विशेषज्ञों की मानें तो पार्टनर द्वारा ठीक से फ़ोरप्ले न करना बहुत बड़ा कारण है. पार्टनर केवल अपने परफ़ॉर्मेंस के बारे में सोचते रहते हैं और उनकी संतुष्टि की ओर ज़्यादा ध्यान नहीं देते. वर्ष 2016 में पॉप्युलेशन रीसर्च इंस्टिट्यूट, फ़ैमिली फ़ेडरेशन ऑफ़ फ़िनलैंड, हेलसेंकी, फ़िनलैंड द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट, जिसका नाम ‘डिटर्मिनेंट ऑफ़ फ़ीमेल सेक्शुअल ऑर्गैज़्म्स’ था, में यह बात सामने आई थी कि उस अध्ययन में शामिल 8,000 महिलाओं में केवल 6% ने ही पीनस-वेजाइनल इंटरकोर्स के दौरान ऑर्गैज़्म महसूस किया था. तो यह लेख उन सभी पुरुषों को पढ़ना चाहिए, जिन्हें लगता है कि बिना फ़ोरप्ले के सीधे सेक्स करके वे अपनी महिला पार्टनर को संतुष्ट कर देंगे. यहां हम महिला पार्टनर को संतुष्ट करने के चार बेहतरीन और अनूठे फ़ोरप्ले आइडियाज़ पर चर्चा करने जा रहे हैं.

#1: सबसे पहले मूड सेट करें

बेहतर सेक्स अनुभव के लिए सबसे पहले मूड सेट करना बहुत ज़रूरी होता है. मूड सेट करने के लिए एक अच्छे माहौल की ज़रूरत होती है. अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको बहुत ज़्यादा ख़र्च करने या फ़ैंसी होने की ज़रूरत नहीं है. आप बिस्तर के बेड शीट को बदल दें. सैटिन की गहरे रंगों वाली बेड शीट माहौल को रोमैंटिक बना सकती है. इसके अलावा कमरे में तेज़ रौशनी की जगह हल्की रौशनी करें. बिस्तर पर जाने के पहले एफ्रोडिज़िएक (उत्तेजना और कामेच्छा को बढ़ानेवाली खानपान की चीज़) का हल्का-फुल्का सेवन फ़ायदेमंद रहेगा. बेडरूम में जाते ही एक-दूसरे पर टूट पड़ने के बजाय आंखों में आंखें डालकर बातचीत करें. गंदी बातें करते हुए एक-दूसरे को उत्तेजित करने की कोशिश करें.

#2: स्पर्श के जादू का इस्तेमाल करें और उसका प्रभाव देखें

क्या आपके फ़ोरप्ले का रूटीन सेट हो चुका है? क्या आप सेक्स को किताबी ज्ञान के अनुरूप करते हैं? तो ज़ाहिर है आपने अपनी सेक्स लाइफ़ को बोरिंग बना लिया है. सेक्स ऐसी चीज़ नहीं है, जिसमें कोई सेट पैटर्न हो. यदि आप अपनी सेक्स लाइफ़ में नया जोश भरने की कोशिश में हों तो टच थेरैपी अपनाकर देखें. पार्टनर आपके स्पर्श पर कैसी प्रतिक्रिया देता है, इस पर ध्यान दें और स्पर्श के जादू को महसूस करें. आनंद और इंटेंसी को बढ़ाने के लिए यह ट्राय करके देखें.

-होंठों से हल्के-हल्के स्पर्श करते हुए चूमना

-संवेदशील जगहों पर हल्के-हल्के काटना

-जीभ का इस्तेमाल करते हुए चूमना

-पार्टनर को गुदगुदी करना

-नाख़ूनों की मदद से पार्टनर को स्पर्श करना

-पार्टनर के शरीर पर हाथ फिराना

-गर्म-गर्म सांसें पार्टनर के ऊपर छोड़ना

-गर्म सांसे लेते हुए और आहें भरते हुए पार्टनर को किस करना

-पार्टनर के शरीर की संवेदनशील जगहों पर उंगलियों से हल्का-हल्का स्पर्श करना

#3: हॉट योगा से सेक्स की चिंगारी को भड़काएं

अपने रोज़ाना के योगा शेड्यूल में पार्टनर के लिए भी जगह रखें. यानी पार्टनर और आपको साथ मिलकर योग करना है. साथ मिलकर योग करना यानी सेक्स की चिंगारी को भड़काने जैसा ही हुआ. कई ऐसे योगासन है, जो आप दोनों साथ मिलकर कर सकते हैं. इससे न केवल आप शरीरिक रूप से फ़िट होंगे, बल्कि आप दोनों के बीच मानसिक रूप से भी काफ़ी नज़दीकी आएगी. बहुत जल्दी यह नज़दीकी बेहतर सेक्स के रूप में भी बदल जाएगी. 

#4: कुछ अलग ट्राय करना भी ज़रूरी है

गंदी बात करना और पार्टनर के शरीर को उत्तेजक ढंग से छूना, एक ही चादर के अंदर सोना उत्तेजना बढ़ानेवाली कुछ आम टेक्नीक्स हैं. पर एक समय के बाद इनका जादू फीका पड़ने लगता है. आपको कुछ नया और उत्तेजक करने की ज़रूरत होती है. क्या आपने कभी हॉट या कोल्ड वैक्स ट्राय किया है या आइस क्यूब्स के साथ फ़ोरप्ले ट्राय किया है? नई चीज़ें ट्राय करने में और फ़ोर प्ले को और ज़्यादा रोमांचक बनाने के लिए आपको घर की दीवारों के बाहर निकलना होगा. एक-दूसरे से कहीं बाहर मिलें, जैसे किसी रेस्तरां या बार में. वहां एक-दूसरे से किसी अजनबी की तरह पेश आते हुए मिलें. एक-दूसरे को जानने की कोशिश करें, फ़्लर्ट करें. ऐसा अभिनय करें कि आज पहली बार एक-दूसरे से मिले हों. एक-दूसरे से सेक्शुअली अट्रैक्ट हुए हों और अब वन नाइट स्टैंड के लिए जा रहे हों.

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।